Written by
Bureau Report
रीवा लगातार हो रही बारिश के चलते, गिरा जर्जर भवन का हिस्सा, तीन से चार लोगों के अंदर होने की सूचना, एसडीआरएफ और नगर निगम और पुलिस प्रशासन का रेस्क्यू जारी,
पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश के दौरान वार्ड नंबर 36 स्थित एक जर्जर भवन का हिस्सा ढह गया और अंदर तीन लोग फंस गए, सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ नगर निगम और पुलिस प्रशासन टीम पहुंची है। और तीनों लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है। वहीं मौके पर पूर्व पार्षद लखन लाल खंडेलवाल भी मौजूद हैं। हालांकि इस घटना पर किसी भी जनहानि की खबर नहीं है। लेकिन फंसे हुए लोगों को प्रशासन द्वारा निकालने का प्रयास किया जा रहा है।