योग गुरु बाब रामदेव आज अपने योगासन को लेकर पूरी दुनिया में मशहूर है, आपने उन्हें एक से एक योगासन करते देखा होगा। पर रीवा जिले में एक युवा ऐसा है जो अपने अनोखे योगासनों को लेकर काफी चर्चा में है। ये ऐसा योगासन करते हैं कि लोग इन्हें रीवा का रामदेव सहित और कई नामों से पुकारने लगे हैं, रीवा के आदर्श पांडे के योगासन देख लोग हैरान हो जाते है।
रीवा के बाबा रामदेव के नाम से मशहूर आदर्श की उम्र महज 22 साल है और वो सेमरिया विधानसभा क्षेत्र स्थित रूपौली गांव के निवासी हैं। उन्होंने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में योग से पीजी किया और अब वो योग के प्रति समाज को जागरूक करने की राह पर चल निकले हैं। रीवा के आदर्श पांडे ने योग विद्या में इतनी महारात हासिल कर ली है कि उनके योगासनों को देखकर अच्छे अच्छे भी हैरत में पड़ जाते है। प्रयागराज में आयोजित कुंभ के समय वो लगातार लोगों को योग सिखा रहे थे जहां से उन्हें एक अलग पहचान मिली। आदर्श ने योग के जरिए खुद के शरीर को कुछ प्रकार से ढाल लिया है कि उनका शरीर रबर की तरह फ्लेक्सिबल हो चुका है। यही वजह है कि वे योगासन में खुद के शरीर को रबर की तरह किसी भी एंगल पर मोड़ लेते है। आदर्श पांडे ने अब तक इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड, इंडिया ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड, वर्ल्ड ग्रेटेस्ट रिकॉर्ड और एशिया बुक में अपने रिकॉर्ड दर्ज कराए हैं। पूरे 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड पूरे करने के लक्ष्य के साथ ही उन्होंने अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाने का लक्ष्य रखा है।