रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिनौता में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, गनीमत यह रही की गोली जमीन में जाकर लगी, जिससे कोई भी अप्रिय घटना नही घटी, वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया है जो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।
जमीनी विवाद से जुड़ा मामला
दरअसल यह पूरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसको लेकर दोनों परिवार के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा है। और इसी को लेकर रविवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया और विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बंदूक से गोली चलाकर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। गनीमत अच्छी रही की गोली सीधा जाकर जमीन में लगी किसी इंसान को नहीं लगी वरना कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि इस दौरान बंदूक लिए शख्स को रोकने का भी काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह विवाद करता रहा। इस पूरे मामला का वीडियो पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर लिया है, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है, जिसके बाद अब आगे की कार्यवाही की जाएगी।